-
Advertisement
HPBOSE: कोरोना पॉजिटिव छात्र कैसे देंगे फर्स्ट टर्म परीक्षा, जाने शिक्षा बोर्ड का प्लान
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने फर्स्ट टर्म (Term-1) परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। शिक्षा बोर्ड ने कोरोना के चलते पेपर ना दे पाने वाले छात्रों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जो छात्र कोरोना पॉजिटिव आने के चलते परीक्षा नहीं दे पाएंगे, उनकी परीक्षा बाद में ली जाएगी। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि फर्स्ट टर्म परीक्षाओं में कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र समन्वयकों (Principals/Headmaster) को कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 Positive) आने के चलते परीक्षा में उपस्थित ना होने वाले छात्रों (Students) का रिकार्ड तैयार करने को कहा है। ऐसे छात्रों की सूची कोविड-19 रिपोर्ट के साथ बोर्ड को भेजने को कहा है। सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ऐसे परीक्षार्थियों को उन विषयों की परीक्षा दोवारा देने का अवसर देगा।
यह भी पढ़ें: HPBOSE: 10वीं, 12वीं कक्षा के छात्र ऐसे प्राप्त करें अपने फर्स्ट टर्म परीक्षाओं के प्रवेश पत्र
डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि की शैक्षणिक सत्र 2021-22 के मैट्रिक व जमा दो के नियमित परीक्षार्थियों की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं सुबह के सत्र में 18 नवंबर, 2021 से 09 दिसंबर, 2021 तक आयोजित करवाई जा रही हैं। कोविड-19 महामारी के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्र समन्वयकों (Principals/Headmaster) को दिशा-निर्देश दिए हैं कि वे कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का सख्ती से पालन करें। शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं। जोकि बोर्ड की वेबसाइट https://hpbose.org/ पर अपलोड करवा दिये हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page