- Advertisement -
धर्मशाला। हिमचाल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh School Bord Of Education) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy) के तहत नवीं से बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाएं सीबीएसई (CBSE) की तर्ज पर साल में दो बार आयोजित किए जाएंगे। ये परीक्षाएं साल में दो टर्म आयोजित की जाएंगे। जिसके संदर्भ में जमा एक व जमा दो कक्षाओं के आदर्श प्रश्न पत्र और अंक विभाजन तैयार करने के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में विभिन्न विषयों को पढ़ा रहे शिक्षकों को बुलाया गया है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने बताया कि विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए प्रश्न पत्रों को स्कूल बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर शीघ्र ही अपलोड कर दिए जाएंगे, ताकि शिक्षकों और छात्रों को आगामी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्न पत्रों के प्रतिरूप को समझने में आसानी हो।
- Advertisement -