-
Advertisement
HPCU: नैक टीम के दौरे ने बदला शैक्षणिक सत्र का शेड्यूल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Central University) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 का संशोधित अकादमिक कैलेंडर (Academic Calendar) जारी किया है। सीयू प्रशासन ने ऐसा तीन से पांच जुलाई तक प्रस्तावित नैक टीम के दौरे के कारण किया है। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सीयू के परिसरों में तीन से पांच जुलाई तक नैक (NAAC) की टीम दौरा करेगी।
इसके चलते दूसरे, चौथे और छठे समेस्टर की एंड टर्म परीक्षाओं का आयोजन पांच जुलाई तक होगा। पहली जुलाई से पड़ने वाली गर्मियों की छुट्टियां भी सात जुलाई से छह अगस्त तक की जाएंगी। वहीं, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के सेमेस्टर का समापन छह अगस्त को होगा।
यह भी पढ़े:टर्म सिस्टम खत्म, 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में लागू हुआ एनुअल सिस्टम