-
Advertisement
हिमाचल में सेब की बिक्री शुरू- न तो दो किलो की कटौती, न हल्ला; पेमेंट भी फटाफट
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से सेब की बिक्री (Apple Purchasing) शुरू हो गई। हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटेड (HPMC) ने पराला फल मंडी में जब सेब खरीदना शुरू किया तो न कार्टन के वजन पर 2 किलो की कटौती हुई और न ही बागवानों की नाराजगी रही। HPMC ने दावा किया है वह बागवानों को फटाफट, यानी उसी दिन पेमेंट कर दिया जाएगा। सोलन और परवाणू मंडी में भी मंगलवार को ऑक्शन यार्ड पर HPMC के काउंटर खुल गए, लेकिन पहले दिन सेब खरीद नहीं हुई।
ऐसे हुई सेब की खरीद
पूरी प्रक्रिया चावल और गेहूं की सरकारी खरीद की तरह से हुई। इससे पहले मंडियों में बागवानों (Apple Growers in Himachal) को उपज की कीमत 2 से 3 महीने बाद मिलती थी। कई बार सालों तक इंतजार करना पड़ता था। सबसे पहले बागवान के सेब की पेटियों का वजन किया। पेटियां औसतन 22 से 24 किलो की निकलीं। इसके बाद HPMC अधिकारी ने बोलियां लगाईं। 40 से शुरू होकर बोली अधिकतम 45 रुपये पर रुकी। इस रेट पर बागवान की सहमति से सेब बेचा गया। आने वाले दिनों में स्पर और गाला किस्मों के सेब की इससे भी ऊंची बोली लग सकती है।
यह भी पढ़े:आढ़तियों के लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी पर बीजेपी ने सरकार को घेरा
HPMC के कदम का हो रहा है स्वागत
HPMC के अधिकारी कह रहे हैं कि यह अभी शुरुआत है। आने वाले दिनों में बागवानों के लिए कई अन्य सुविधाएं भी शुरू होंगी। गौरतलब है कि इससे पहले संयुक्त किसान मंच ने जिस दिन माल बिके, उसी दिन पेमेंट करवाने की मांग की थी। अब HPMC के 24 घंटे के भीतर पेमेंट और 2 किलो की काट न करने का सभी स्वागत कर रहे हैं।