-
Advertisement
HRTC के मिले 357 कंडक्टर, HPPSC ने घोषित किया फाइनल रिजल्ट
HPPSC:शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग( HPPSC) ने एचआरटीसी में कंडक्टर ( HRTC Conductor)के पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन(Written Exam and Document Verification) के आधार पर उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। मेरिट सूची (Merit list) में 357 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं और इन उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं। आयोग ने एचआरटीसी में कंडक्टर के 360 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी। योग्य उम्मीदवार ना मिलने के कारण आरक्षित वर्ग एससी ऑफ एचपी (डब्ल्यूएफएफ) के 3 पदों को भरा नहीं जा सका है।
गत वर्ष कंडक्टर (पोस्ट कोड.1031) के पदों को भरने के लिए 10 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें 826 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे। इसके बाद डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन की प्रक्रिया 19 फरवरी से 6 मार्च तक चली और आज यह परिणाम घोषित किया गया।