-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/01/hppsc.jpg)
हिमाचल के मिले सात एचएएस अधिकारी, अनमोल ने किया टॉप
HPAS Exam Result: शिमला। हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग ( HPPSC) ने बुधवार को राज्य प्रशासनिक सेवा ( HAS)की संयुक्त परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। प्रदेश को आज सात नए एचएएस अधिकारी(HAS officer) मिले हैं। एचएएस की परीक्षा में अनमोल ( Anmol)ने परीक्षा में टॉप किया है। अनमोल वर्तमान में खंड विकास अधिकारी टुटू के पद पर कार्यरत हैं। दूसरे स्थान पर बिलासपुर की हिमानी शर्मा रही हैं।
![HAS](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/03/HAS.jpg)
इसके अलावा अनुभव कंवर, कार्तिकेय डोगरा स करणवीर सिंह, नेहा नेगी व योगेश कुमार एचएएस अधिकारी बने हैं। आयोग ने 11 पदों के लिए गत वर्ष लिखित परीक्षा ली थी। इसके बाद 4 से 6 मार्च तक पर्सनालिटी टेस्ट हुआ जिसमें ये 11 अभ्यर्थी सफल रहे। पात्र उम्मीदवार नहीं मिलने पर एचएएस के दो और एचपीएस के दो पद रिक्त रह गए हैं।