-
Advertisement
Corona के चलते हिमाचल लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला- जानिए
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने एचपी न्यायिक सेवाएं (HP Judicial Services), तहसील वेलफेयर ऑफिसर, आरएम (Regional Manager) और मैनेजर (टेक्निकल) एचआरटीसी का पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test) स्थगित कर दिया गया है। वहीं, लेक्चरर (स्कूल न्यू) हिस्ट्री और लेक्चरर (स्कूल न्यू) पॉलिटिकल साइंस का दस्तावेज मूल्यांकन का शेड्यूल भी स्थगित कर दिया गया है। एचपी न्यायिक सेवाएं, तहसील वेलफेयर ऑफिसर, आरएम और मैनेजर (टेक्निकल) एचआरटीसी (Manager Technical in HRTC) के पदों को भरने के लिए पर्सनालिटी टेस्ट 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होना था। आगामी तिथि बाद में तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हो जाओ तैयारः देश की ये चार बड़ी आईटी कंपनियां देगी एक लाख युवाओं को रोजगार
लेक्चरर (स्कूल न्यू) हिस्ट्री (Lecturer School New History) के पदों के लिए दस्तावेज मूल्यांकन 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होना था और पॉलिटिकल साइंस (Lecturer School New Political Science) के लिए 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक होना था। इसे अब स्थगित कर दिया गया है। नया शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in//hppsc और फोन नंबर 0177-2624313 व टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने दी है।
यह भी पढ़ें:#HPSSC: इन चार पोस्ट कोड की Answer Key जारी, अब करना होगा ऐसा
बता दें कि हिमाचल में कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल लोक सेवा आयोग ने यह फैसला लिया है। हिमाचल में हर रोज काफी संख्या में कोरोना के केस आ रहे हैं। ऐसे में आयोग किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group