-
Advertisement
HPPSC ने जारी किया आठ श्रेणियों के पदों के लिए कंप्यूटर टेस्ट का शेड्यूल
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने शुक्रवार को आठ विभिन्न श्रेणियों के पदों के कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट (Computer Based Screening) का शेड्यूल (Schedule) जारी कर दिया गया है। यह जानकारी आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने दी है। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर स्क्रीनिंग टेस्ट 4 जुलाई से शुरू होंगे। सबसे पहले ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector)के पद के लिए कंप्यूटर स्क्रीनिंग टेस्ट 4 जुलाई को दोपहर एक से तीन बजे तक होगा। अभ्यर्थियों को दोपहर बारह बजे तक पहुंचना होगा। इसके साथ ही मेकेनिकल इंजीनियर के प्रवक्ता पद के लिए टेस्ट 5 जुलाई को होंगे। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रवक्ता पद के लिए 6 जुलाई, सिविल इंजीनियरिंग प्रवक्ता पद के लिए 7 जुलाई, वर्कशॉप सुपरिटेंडेंट पद के लिए 8 जुलाई और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग प्रवक्ता पद के लिए 9 जुलाई को कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: इस जिला में भरे जा रहे आंगनबाड़ी वर्कर-हेल्पर के पद, 8 जुलाई तक करें आवेदन
उन्होंने बताया कि इन सभी पदों के लिए टेस्ट का समय दोपहर एक से तीन बजे तक का होगा। सभी अभ्यर्थियों को दोपहर 12 बजे तक आयोग कार्यालय (commission office) पहुंचना होगा। इसके अलावा मेडिकल फिजिसिस्ट और रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर का कंप्यूटर स्क्रीनिंग टेस्ट 10 जुलाई को होगा। मेडिकल फिजिसिस्ट का टेस्ट सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक और रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर का टेस्ट (Test) तीन से शाम बजे तक होगा। आयोग के सचिव ने बताया कि कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के ई एडमिट कार्ड जल्द ही आयोग की वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/ पर अपलोड कर दिए जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी जाएगी।
शेड्यूल देखने के लिए यहां करें क्लिक……
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group