-
Advertisement
HPSEB / ElectricityBoard / Recruitment
शीशे पर फिसलने के रोमांच का आज बुधवार को सफल ट्रायल हुआ। रिंक में बर्फ की सतह जम गई है।आज ट्रायल सफल होने के साथ ही कल गुरुवार से आइस स्केटिंग के सेशन प्रारंभ हो जाएंगे।इस बार मौसम को अनुकूल परिस्तिथियों के चलते एक सप्ताह पहले ही स्केटिंग का आगाज हो रहा है।इसी सफल ट्रायल के साथ इस बार अधिक सेशन होने की उम्मीद भी जताई जा रही है ।गत वर्ष मौसम की बेरुखी के कारण मात्र लगभग 35 सेशन ही आयोजित किये जा सके।आज बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे क्लब के सदस्यों ने बर्फ जमने का जायजा लिया।क्लब के सदस्यों के साथ ही बाहरी राज्यों से आये पर्यटक भी वहां पहुंच गए और उन्हों के भी इस रोमांच का आनंद लिया। इसके बाद नियमित तौर पर स्केटिंग के सत्र शुरू कर दिए जाएंगे।
