-
Advertisement
हिमाचल में क्लर्क और असिस्टेंट प्रोफेसर का फाइनल परिणाम घोषित
हमीरपुर/शिमला। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने शुक्रवार को पोस्ट कोड 957 के तहत क्लर्क (Clerk) (एलडीआर) का फाइनल रिजल्ट घोषित (Final Result) कर दिया है। इसमें 11 पद भरे गए हैं। 9 पद योग्य उम्मीदवार ना मिलने से खाली रह गए हैं। यह जानकारी आयोग सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि क्लर्क (एलडीआर) के 20 पद नियमित आधार पर भरने के लिए जनवरी 2022 में आवेदन मांगे थे। इसके लिए 27 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा (Written exam) आयोजित की थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 80 अभ्यर्थियों को टंकण परीक्षा के लिए बुलाया था। टंकण परीक्षा 20 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। 76 ने यह परीक्षा दी थी। 76 में से 11 अभ्यर्थियों ने स्किल टेस्ट पास किया था। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में यहां पंचायत सचिवों की परीक्षा का परिणाम घोषित, यह हुए सफल
सामान्य श्रेणी के 5 पद, एससी अनारक्षित श्रेणी के 3 पद और एससटी अनारक्षित श्रेणी का एक पद समेत कुल 9 पदों के लिए कोई भी योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण यह पद खाली रह गए हैं। हालांकि, अभ्यर्थियों का अंतिम चयन न्यायालय के निर्णय के बाद ही होगा। रोलनंबर 957000021 विनोद कुमार, 957000027 दलविंद्र सिंह, 957000034 अजय कुमार, 957000037 भावना, 957000040 हरीश, 957000041 ललित कुमार, 957000079 धमेंद्र, 957000081 कुलदीप चौहान, 957000085 रमन सिंह, 957000098 प्रीति और रोलनंबर 957000112 बिधन लाल का चयन इन पदों के लिए हुआ है।
15 को होगी लिपिक भर्ती के लिए टंकण परीक्षा
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने सीमित सीधी भर्ती के माध्यम से प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में लिपिक के नौ पदों को भरने के लिए टंकण परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग के कार्यालय में 15 अक्तूबर को सुबह साढ़े नौ बजे टंकण परीक्षा होगी। पात्र अभ्यर्थियों को आयोग के माध्यम से एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को सात दिन के भीतर एडमिट कार्ड नहीं मिलता है तो वह आयोग से संपर्क कर सकता है।
HPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर फार्मेसी के सीबीटी का घोषित किया परिणाम
हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) (फार्मेसी) के पदों के कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया है। इसमें 27 पर्सनालिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किए गए हैं। यह रिजल्ट करीब 23 माह बाद घोषित किया गया है। रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। बता दें कि सहायक प्रोफेसर (फार्मेसी) (फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री), क्लास- I (राजपत्रित) के पदों को 14 फरवरी 2020 को विज्ञापित किया गया था। आवेदन आने के बाद कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट 8 नवंबर 2020 को आयोजित किया गया था। आज आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group