-
Advertisement
स्किन के लिए कितना फायदेमंद है आपका फेसवॉश, जान लें नहीं तो हो सकते हैं हेल्थ इशू
Face Wash Negative Impact On Skin : आज के आधुनिक युग (Modern World) में हम हर बॉडी पार्ट की देखभाल के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं लेकिन, ये प्रोडक्ट्स (Products) कभी कभी हमारी स्किन और हमारे पर्यावरण के लिए घातक साबित हो जाते हैं। अब एक स्टडी में सामने आया है कि आपके फेसवॉश भी आपकी स्किन और पर्यावरण (Skin And Environment) को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह के फेस वाश से आपको दूर रहना है।
कई देशों में माइक्रोबीड्स पर सख्त नियम
कॉस्मेटिक उत्पादों (Cosmetic Products) में सूक्ष्म प्लास्टिक होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत को छोड़ कर कई देशों में माइक्रोबीड्स पर सख्त नियम है। माइक्रोबीड्स (Micro beads) छोटे प्लास्टिक कण होते हैं जो 5 मिमी से कम व्यास के होते हैं। ये पानी में नहीं घुलते हैं और त्वचा की देखभाल के उत्पादों में मृत त्वचा कोशिकाओं (Dead Skin Cells) को हटाने के लिए उपयोग किए जाते हैं। हालांकि, ये प्लास्टिक कण त्वचा और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक हो सकते हैं हाल ही में किए गए अध्ययन में 45% उत्पादों में माइक्रोबीड्स (Micro Beads) पाए गए हैं, जो हार्मोनल असंतुलन, मेटाबॉलिज्म में बाधा, सांस लेने में कठिनाई जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं।
माइक्रोबीड्स से त्वचा को होने वाले नुकसान:
– अत्यधिक रगड़ से जलन पैदा हो सकती है
– त्वचा की बाहरी परत को नुकसान पहुंचा सकते हैं
– त्वचा सूखी, लाल और संवेदनशील हो सकती है
– त्वचा पर छोटे-छोटे कट्स पैदा कर सकते हैं
– त्वचा में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है
माइक्रोबीड्स से बचाव के उपाय:
– प्राकृतिक एक्सफोलिएंट्स का उपयोग करें जैसे कि:
– चीनी
– कॉफी ग्राउंड
– ओटमील
– मुल्तानी मिट्टी
– ये त्वचा के लिए सुरक्षित और पर्यावरण के लिए हानिरहित हैं
– माइक्रोबीड्स वाले उत्पादों का उपयोग करने से बचें
– त्वचा की देखभाल के लिए प्राकृतिक और सुरक्षित उत्पादों का चयन करें
नेशनल डेस्क।