-
Advertisement
HPSSC ने घोषित किया ये परीक्षा परिणाम, जाने कितने हुए सफल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने मंगलवार को हवलदार इंस्ट्रक्टर, क्वार्टर मास्टर हवलदार के लिए ली गई परीक्षा (Exam) का परिणाम (Result) घोषित कर दिया है। पोस्ट कोड 873 के तहत यह लिखित परीक्षा आठ पदों के लिए ली गई थी। परीक्षा में 88 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। जबकि 10 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे।
लिखित परीक्षा में 20 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों की अब मूल्यांकन परीक्षा (assessment Test) होगी। यह जानकारी आयोग के सचिव डा जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि सफल अभ्यर्थियों की 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा आयोग कार्यालय में दो सितंबर को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सफल अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की बेवसाइट पर देख सकते हैं।
यह हुए सफल
873000009, 873000011, 873000033, 873000034, 873000038, 873000046, 873000052, 873000063, 873000064, 873000066, 873000074, 873000076, 873000078, 873000079, 873000080, 873000083, 873000089, 873000090 873000098
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group