-
Advertisement

HPSSC ने पांच पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित, यहां जाने डिटेल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) ने सोमवार को पांच पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाओं के परिणाम घोषित (Result Out) किए हैं। यह पोस्ट कोड 837, 843, 915, 919 व 920 हैं। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्ट कोड संख्या 837 में 22 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनकी 7 मई को मूल्यांकन प्रक्रिया होगी। इसके साथ ही पोस्ट कोड संख्या 843 के तहत जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट (JOA) के 8 पदों को भरा जाना है। छंटनी परीक्षा (Exam) में 2109 में से 81 उम्मीदवारों को टाइपिंग टैस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। दक्षता परीक्षा 23 मई 2022 को आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सरकारी स्कूलों को मिले 1037 रेगुलर टीजीटी, जारी की अधिसूचना
वहीं पोस्ट कोड संख्या 915 में 51 उम्मीदवारों को सफल करार दिया गया है। इनकी छंटनी परीक्षा का आयोजन 12 मई को किया जाएगा। इसी तरह से पोस्ट कोड संख्या 919 के तहत छंटनी परीक्षा में 28 उम्मीदवार सफल हुए हैं। 6 मई को सफल उम्मीदवारों की मूल्यांकन प्रक्रिया होगी।
पोस्ट कोड संख्या 920 के तहत 7 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इनकी मूल्यांकन प्रक्रिया 6 मई, 2022 को होगी। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि सभी परिक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन प्रक्रिया व दक्षता परीक्षा को आयोग के मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा।
सभी रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…https://hpsssb.hp.gov.in/AllNotificationUpd.aspx?id=3
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…