- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) हमीरपुर ने कुछ लिखित परीक्षाओं के स्थान में परिवर्तन किया है। आयोग ने 37 पोस्ट कोड में से 6 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा के वेन्यू में चेंज किया है। लेबोरेटरी असिस्टेंट (पोस्ट कोड 778), सब इंस्पेक्टर फिशरीज (पोस्ट कोड 775), सुपरवाइजर (पोस्ट कोड 782), फार्मासिस्ट एलोपैथी (पोस्ट कोड 777), जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (पोस्ट कोड 77) व क्लर्क (#Clerk) (पोस्ट कोड 803) के पदों को भरने के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित छंटनी परीक्षाओं के वेन्यू (Venue) को बदला गया है। बाकी परीक्षाओं का वेन्यू पहले की तरह ही रहेगा। बता दें कि लिखित छंटनी परीक्षाओं का शैड्यूल 29 अक्टूबर को जारी किया था। इस शैड्यूल में ही परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है।
- Advertisement -