-
Advertisement
HPSSC ने घोषित किया पोस्ट कोड 878 का फाइनल रिजल्ट, जाने कितने हुए सफल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने सोमवार को स्टोर कीपर (Store Keeper) पोस्ट कोड 878 की परीक्षा का फाइनल परिणाम (Final Result) घोषित कर दिया है। एचआरटीसी (HRTC) में भरे जाने वाले इन सात पदों के लिए आयोग को 4982 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 2874 अभ्यर्थी पात्र पाए गए।
लिखित परीक्षा के आधार पर 31 अगस्त 2021 को 25 अभ्यर्थी मूल्यांकन परीक्षा के लिए बुलाए गए। इनमें से रोलनंबर 878000351, 878000931, 878000947, 878001025, 878001416, 878001421 और 878002732 उत्तीर्ण हुए हैं। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना परिणाम जांच सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में खुले रोजगार के द्वार, 250 से ज्यादा पदों पर भर्ती को इस दिन होंगे साक्षात्कार..
HPSSC: जूनियर ड्राफ्ट्समैन के इन अभ्यर्थियों की मूल्यांकन डेट बदली
इसी तरह से हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur) हमीरपुर ने जूनियर ड्राफ्ट्समैन (junior draftsman) (सिविल) पोस्ट कोड 838 के 93 अभ्यर्थियों की मूल्यांकन प्रक्रिया की डेट में फेरबदल किया गया है। 8 जनवरी को छुट्टी के चलते ऐसा किया गया है। अब इन अभ्यर्थियों का मूल्यांकन कार्यक्रम 10 जनवरी को आयोजित होगा। मूल्यांकन हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। जूनियर ड्राफ्ट्समैन (सिविल/इलेक्ट्रिकल) पोस्ट कोड 838 के 90 पदों को भरने के लिए 6 जनवरी 2021 से मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होनी है।
बता दें कि जूनियर डॉफ्सटमैन (सिविल/इलेक्ट्रिकल) पोस्ट कोड 838 के 90 पदों को भरने के लिए 25 जुलाई 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा 1,368 अभ्यर्थियों ने दी थी। 25 नवंबर को लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था। इसमें 279 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किए थे। सफल अभ्यर्थियों का मूल्यांकन कार्यक्रम 6 से 8 जनवरी तक हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में आयोजित किया जाना है। यह सुबह साढ़े 9 बजे आयोजित होगा। पर अब आठ जनवरी को छुट्टी के चलते जिन अभ्यर्थियों का मूल्यांकन 8 को था उनका अब 10 जनवरी को आयोजित होगा। ये 90 पद बिजली बोर्ड में अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…