-
Advertisement
HPSSC ने ये फाइनल परिणाम किया घोषित, चार लिखित परीक्षाओं के रिजल्ट भी निकाले
हमीरपुर। हिमाचल में कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने बुधवार को सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट) पोस्ट कोड 885 के फाइनल परिणाम सहित चार अन्य पोस्ट कोड के लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं। यह सारे रिजलट कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है। उन्होंने बताया कि आयोग ने सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट) पोस्ट कोड 885 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट) पोस्ट कोड 885 के चार पद अनुबंध आधार पर भरे गए हैं। इन पदों के लिए 16 फरवरी 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज से “नो मास्क नो सर्विस” पॉलिसी शुरू, जिम, लंगर भी रहेंगे बंद
इसी तरह से आयोग ने जूनियर ऑफिसर (पीएंडए) पोस्ट कोड 913 की भी लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। यह एक पद अनुबंध आधार पर भरा जाएगा। इस एक पद के लिए लिखित परीक्षा में 5 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों की मूल्यांकन प्रक्रिया 21 जनवरी को हमीरपुर में आयोग के कार्यालय में होगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट: वन विभाग में भरे जाएंगे 129 पद, अन्य विभागों में भी होंगी भर्तियां
वहीं लेबोरेटरी असिस्टेंट (डीएनए) पोस्ट कोड 850 की भी लिखित परीक्षा का रिजल्ट भी आयोग ने बुधवार को निकाल दिया है। इसमें 6 अभ्यर्थियों केा सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों का मूल्यांकन 21 जनवरी को हमीरपुर में होगा। ये दो पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं।
जबकि साइंटिफिक असिस्टेंट (डीएनए) पोस्ट को 853 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। इसमें 6 सफल रहे हैं। सफल अभ्यर्थियों का मूल्यांकन 21 जनवरी को होगा। ये दो पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं।
साइंटिफिक असिस्टेंट पोस्ट कोड 856 की लिखित परीक्षा रिजल्ट भी निकाल दिया है। यह एक पद अनुबंध आधार पर भरे जाना है। इसमें 4 आगामी प्रक्रिया के लिए सफल रहे हैं। सफल अभ्यर्थियों का मूल्यांकन 21 जनवरी को होगा। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आय़ोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…