-
Advertisement
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने यह रिजल्ट किया आउट, जानिए
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने नेत्र अधिकारी एलोपैथी (Ophthalmic Officer Allopathy) पोस्ट कोड 804 का फाइनल रिजल्ट (Final Result) घोषित कर दिया है। इसमें दो सफल हुए हैं। दो पद योग्य उम्मीदवार ना मिलने से खाली रह गए हैं। सफल उम्मीदवारों में नतीश (804000008) व निधि चौधरी (804000031) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: विवि प्रशासन ने एचपीयू मेट-2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई
बता दें कि यह चार पद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में भरे जाने पर थे पर दो ही पद भरे जान सके हैं। इन पदों के लिए 17 दिसंबर 2020 को लिखित परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 6 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया (Evaluation Process) के लिए बुलाया गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 8 मार्च 2021 को पूरी की गई थी। इसके बाद आज रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट (Website) पर भी देखा जा सकता है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने की है।