-
Advertisement
#HPSSC_Breaking: 22 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी-जाने
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने विभिन्न पदों की लिखित छंटनी परीक्षाओं (written Screening Tests) का शेड्यूल जारी कर दिया है। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने 22 पोस्ट कोड में 285 पदों भर होनी वाली भर्ती के लिए यह शेड्यूल जारी किया है। इसमें जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल पोस्ट कोड 829 की परीक्षा 9 मई को सुबह के सत्र में होगी। वहीं स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 786 की भी 9 मई को शाम के सत्र में होगी। जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) (Junior Engineer Electrical) की परीक्षा 156 पदों और स्टेनो टाइपिस्ट (Steno Typist) की 32 पदों को भरने के लिए होगी।
यह भी पढ़ें:#HPPSC: लेक्चरर के इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 28 तक करें आवेदन
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल पोस्ट को 849 की परीक्षा 16 मई को सुबह और स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 889 की 16 मई को ही शाम के सत्र में होगी। इसमें जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के पांच और स्टेनो टाइपिस्ट के चार पद हैं। क्लर्क (Clerk) पोस्ट कोड 887 के 19 पदों को भरने के लिए 13 जून को सुबह के सत्र में परीक्षा का आयोजन होगा। 13 को ही सेरीकल्चर इंस्पेक्टर (Sericulture Inspector) के 6 पदों के लिए शाम के सत्र में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। शेड्यूल जारी करने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने की है। बाकी शेड्यूल की नीचे पीडीएफ (PDF) पर क्लिक कर ली जा सकती है। वहीं हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।