-
Advertisement
#HPSSC Breaking: टीजीटी और LT सहित 38 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पदों की लिखित छंटनी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीजीटी नॉन मेडिकल पोस्ट कोड 794, टीजीटी मेडिकल पोस्ट कोड 793, टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड 795, भाषा अध्यापक पोस्ट कोड 814, शास्त्री पोस्ट कोड 813, क्लर्क पोस्ट कोड 803 सहित 38 पोस्ट कोड का शेड्यूल जारी किया है। अभ्यर्थियों को रोल नंबर आयोग की वेबसाइट से डाउनलाउड (Download) करने होंगे। एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड करने की सुविधा परीक्षा की तिथि से 15 दिन पहले उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा उपलब्ध होने के बाद वेबसाइट (Website) पर CHECK YOUR APPLICATION STATUS पर अपने रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें :- #HPSSC: जूनियर लेबोरेटरी टेक्नीशियन पोस्ट कोड 806 के अभ्यर्थी जरूर पढ़ें यह खबर
एडमिट कार्ड संबंधित अभ्यर्थी के डिजीलॉकर ऐप (Digilocker App) पर भी उपलब्ध रहेंगे। यदि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से कोई अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते तो वह सूचित किए गए रोल नंबर व परीक्षा केंद्र में अपना नवीनतम फोटो व आधार कार्ड और एप्लीकेशन फॉर्म की डाउनलाउड कापी के साथ अपना दावा प्रस्तुत करें। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यालय दिवस को स्वयं या आयोग के कार्यालय के टोल फ्री नंबर 18001808095 व दूरभाष नंबर 01972-222204 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये है तय शेड्यूल
लेबोरेटरी असिस्टेंट पोस्ट कोड 778 की परीक्षा 29 नवंबर को सुबह के सत्र में होगी। यह परीक्षा शिमला, हमीरपुर, मंडी व धर्मशाला में होगी। मेडिकल लेबोरटरी टेक्निीशियन ग्रेड दो पोस्ट कोड 776 की भी 29 नवंबर को शाम के सत्र में हमीरपुर व शिमला में होगी। टीजीटी नॉन मेडिकल पोस्ट कोड 794 की 30 नवंबर को सुबह के सत्र में सभी जिला मुख्यालयों, टीजीटी मेडिकल पोस्ट कोड 793 की भी 30 नवंबर को शाम के सत्र में सभी जिला मुख्यालयों में होगी। सब इंस्पेक्टर ऑफ फिशरीज पोस्ट कोड 775 की 6 दिसंबर को सुबह के सत्र में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा शिमला, हमीरपुर, मंडी व धर्मशाला में बनाए परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। सुपरवाइजर पोस्ट कोड 782 की भी परीक्षा 6 दिसंबर को होगी। यह हमीरपुर व शिमला में होगी। सीनियर असिस्टेंट अकाउंट पोस्ट कोड 783 और होटल सुपरिटेंडेंट पोस्ट कोड 792 की आठ दिसंबर को होगी। यह परीक्षा सुबह व शाम के सत्र में होंगी। सुपरवाइजर की हमीरपुर व शिमला तथा सीनियर असिस्टेंट अकाउंट की परीक्षा हमीरपुर में होगी। जूनियर ऑफिसर सुपरवाइजरी ट्रेनी पीएंडए एट एस ओ लेवल पोस्ट कोड 787 और सुपरवाइजर (Re-designated as Work Inspector) पोस्ट कोड 774 की परीक्षा 9 दिसंबर को सुबह व शाम के सत्र में हमीरपुर में होगी। फार्मासिस्ट एलोपैथी पोस्ट 777 व जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड 773 की 12 दिसंबर को सुबह व शाम के सत्र में होगी। यह परीक्षा हमीरपुर व शिमला में होगी। टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड 795 और स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 786 की 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह व शाम के सत्र में सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएंगी। ऑपरेटर पोस्ट कोड 784 व वर्कशाप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल पोस्ट कोड 791 की 15 दिसंबर को सुबह व शाम के सत्र में होगी। यह परीक्षाएं हमीरपुर में होंगी। Junior Draughtsman (Arch.) पोस्ट कोड 789 व Junior Draughtsman (Civil) पोस्ट कोड 790 की 16 दिसंबर को हमीरपुर में आयोजित की जाएगी। टेक्निकल सुपरिटेंडेंट पोस्ट कोड 809 व Ophthalmic Officer (Allopathy) पोस्ट कोड 804 की 17 दिसंबर को हमीरपुर में होगी। जूनियर लेबोरेटरी टेक्निीशियन पोस्ट कोड 806 और जूनियर क्वालिटी कंट्रोलर ऑफिसर पोस्ट कोड 807 की परीक्षा 18 दिसंबर को सुबह व शाम के सत्र में हमीरपुर में होगी। भाषा अध्यापक पोस्ट कोड 814 व शास्त्री पोस्ट कोड 813 की परीक्षा 20 दिसंबर को सुबह व शाम के सत्र में सभी जिला मुख्यालयों में होगी। Junior Draughtsman (Eleotrical) पोस्ट कोड 816 व मार्केंटिंट असिस्टेंट पोस्ट कोड 808 की 22 दिसंबर को सुबह व शाम के सत्र में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षाएं हमीरपुर में बनाए केंद्रों में होंगी। जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल पोस्ट कोड 796 की परीक्षा 23 दिसंबर को होगी। यह परीक्षा सुबह के सत्र में हमीरपुर में होगी। क्लर्क पोस्ट कोड 803 व जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट पोस्ट कोड 815 की परीक्षा 27 दिसंबर को सुबह व शाम के सत्र में आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। लेबर इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 805 की परीक्षा 3 जनवरी को सुबह के सत्र में सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएंगी। आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट पोस्ट कोड 799 की भी 3 जनवरी को शाम के सत्र में होगी। यह परीक्षा शिमला, हमीरपुर, मंडी व धर्मशाला में बनाए केंद्रों में ली जाएगी। दूध खरीद सहायक पोस्ट कोड 810 व प्लांट ऑपरेटर पोस्ट कोड 811 की परीक्षा 9 जनवरी को होगी। यह परीक्षा हमीरपुर व शिमला में आयोजित की जाएंगी। सर्वेयर पोस्ट कोड 798 व Junior Draughtsman पोस्ट कोड 800 की परीक्षा 10 जनवरी को सुबह व शाम के सत्र में होगी। यह परीक्षाएं हमीरपुर में शिमला में आयोजित की जाएंगी। Junior Officer (Supervsory Trainee F&A) At S-O Level
पोस्ट कोड 788 और असिस्टेंट प्रोग्रामर की परीक्षा सुबह व शाम के सत्र में 17 जनवरी को होगी। साथ ही जूनियर टेक्निीशियन पोस्ट कोड 780 की 24 जनवरी को सुबह के सत्र में होगी। ये परीक्षाएं हमीरपुर व शिमला में बनाएं केंद्रों में आयोजित की जाएंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page