- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) के माध्यम से फार्मासिस्ट एलोपैथी (Pharmacist Allopathy) (पोस्ट कोड 777), असिस्टेंट प्रोग्रामर (पोस्ट कोड 781), मार्केटिंग असिस्टेंट (Marketing Assistant) (पोस्ट कोड 808) और मार्केटिंग असिस्टेंट (पोस्ट कोड 813) के 51 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई है। इनमें फार्मासिस्ट एलोपैथी के 30, असिस्टेंट प्रोग्रामर के 13, मार्केंटिंग असिस्टेंट (पोस्ट कोड 808) के पांच और मार्केंटिंग असिस्टेंट (पोस्ट कोड 813) के तीन छात्र शामिल हैं।
इन अभ्यर्थियों ने हिमाचल के किसी स्कूल व संस्थान से पास की 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र या हिमाचली बोनाफाइड जमा नहीं करवाएं हैं। उक्त अभ्यर्थियों को हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने सात दिन का समय दिया है। इस अवधि के दौरान अभ्यर्थी आयोग की ईमेल ([email protected]) पर उक्त प्रमाण पत्र भेज सकते हैं। अगर कोई उक्त अवधि के बीच प्रमाण पत्र भेजने में असमर्थ रहता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है।वहीं, चार अक्टूबर को सुबह के सत्र में होने वाली स्टाफ नर्स पोस्ट कोड 747 के आरएंडपी नियमों में निर्धारित पात्रता मानदंड के बारे आयोग ने जानकारी दी है।
- Advertisement -