-
Advertisement
एचपीटीडीसी के कर्मचारियों को एक जनवरी 2016 से दिया जाएगा संशोधित वेतनमान : जयराम ठाकुर
शिमला। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) (Himachal Pradesh Tourism Development Corporation) के कर्मचारियों को राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर प्रथम जनवरी, 2016 से संशोधित वेतनमान (Revised Pay Scale) प्रदान किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के निदेशक मंडल की 158वीं बैठक आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। निदेशक मंडल के इस निर्णय से निगम के 1300 से अधिक कर्मचारियों (More than 1300 Employees) को प्रति वर्ष 12.40 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा। इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित किया है कि कर्मचारियों को उनका बकाया समय पर प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने इस वर्ष अप्रैल से जुलाई माह के दौरान 45ण्91 करोड़ रुपए की आय और लगभग 11.79 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
यह भी पढ़ें:कैबिनेट बैठक: हिमाचल में 153 पदों पर होगी भर्ती, इन पुलिस अधिकारियों का बढ़ाया मानदेय
सीएम ने कहा कि निगम को हाउसमैन, यूटिलिटी वर्कर, सुरक्षा गार्ड/चौकीदार विशेषज्ञ रसोइया, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, बढ़ई, राजमिस्त्री, माली (Plumbers, Carpenters, Masons, Gardeners) और बेलदार आदि की श्रेणियों में आवश्यकता आधारित श्रम शक्ति को काम पर रखने के लिए अधिकृत किया जाएगा, ताकि होटल इकाइयों (Hotel Units) की कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन इकाइयों में ग्राहकों को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित होंगी।
सीएम ने निगम की कार्यप्रणाली में व्यावसायिकता लाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कर्मचारियों को प्रशिक्षण, पुनश्चर्या पाठ्यक्रम आदि के माध्यम से प्रेरित कर कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को खाद्य उत्पादन व सेवा (Food Production and Service) आदि में निपुणता के लिए इन.हाउस प्रशिक्षण (In House Training) और रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास निगम के उपक्रमों के प्रचार के लिए वेबसाइट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रभावी अभियान चलाया जाना चाहिए। एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप (Amit Kashyap, Managing Director of HPTDC) ने सीएम का स्वागत किया और बैठक की कार्रवाई का संचालन किया। बैठक में मुख्य सचिव आरडी धीमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव पर्यटन देवेश कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group