-
Advertisement
खराब मौसम: कल बी फार्मेसी की काउंसलिंग स्थगित, HPTU की परीक्षाएं भी रद्द
धर्मशाला। खराब मौसम के कारण हिमाचल सरकार ने 10 और 11 जुलाई को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसे देखते हुए HPTU ने 10 और 11 जुलाई को प्रस्तावित बी फार्मेसी की काउंसलिंग (Counselling for BPharmacy) स्थगित कर दी है। अब बी फार्मेसी की पहले चरण की काउंसलिंग 17 और 18 जुलाई को होगी। इसके अलावा तकनीकी विवि ने 10 और 11 जुलाई को होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित (Exams Cancelled) कर दी हैं।
छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए 10 जुलाई को सुबह और शाम के सत्र में होने वाली पॉलिटेक्निकल की नियमित और री अपीयर परीक्षाओं को फिलहाल रद्द कर दिया है। इन परीक्षाओं की नई तिथि को जल्द ही बोर्ड निर्धारित करेगा। पैट (PAT) के चयनित छात्रों के लिए रिपोर्ट करने की तिथि को 12 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। प्रदेशभर में होने वाली एआईटीटी सीबीटी परीक्षा (AITT CBT Exams) के शेड्यूल में भी बदलाव हुआ है। इन परीक्षाओं के बारे में भी जल्द ही नई तिथियों को घोषित कर संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया जाएगा।
बहुतकनीकी संस्थानों में प्रवेश अब 12 जुलाई को
तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पॉलिटेक्निक में रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख को 10 से बढ़ाकर 12 जुलाई कर दिया है।
यह भी पढ़े:सीएम ने किया ऐलान- हिमाचल में कल और परसों स्कूल बंद