-
Advertisement
HPU Shimla: बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, अगले सप्ताह मेरिट लिस्ट
शिमला। HPU ने बीएड की प्रवेश परीक्षा (BEd Entrance Test) का परिणाम घोषित कर दिया है। नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए श्रेणीवार मेरिट लिस्ट (Merit List) अगले सप्ताह जारी होगी। परीक्षा का परिणाम विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया गया है। HPU और सरदार पटेल विवि मंडी करीब 8000 सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पर अगले सप्ताह फैसला करेगा।
परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों को अपनी पसंद का कॉलेज लेने के लिए दोनों विवि की काउंसलिंग के शेड्यूल और प्रक्रिया में समय का अंतर रखना होगा, जिससे विद्यार्थी दोनों काउंसलिग (Counselling) में शामिल हो सकें। उधर, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (UIT) ने शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए सभी पांचों विभागों में बीटेक कोर्स के लिए पहली प्रवेश मेरिट जारी कर दी है। संस्थान के पांचों बीटेक कोर्स कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग कोर्स के प्रथम वर्ष के नए बैच के लिए विवि ने 11 जून को प्रवेश परीक्षा ली थी। इसकी मेरिट और विद्यार्थियों की बीटेक कोर्स के लिए भरी प्राथमिकता के आधार पर ही संस्थान ने पहली मेरिट जारी की है।
यह भी पढ़े:RESULTS: HPU के इन PG कोर्स के सेमेस्टर परिणाम जारी
