-
Advertisement
हिमाचलः एचआरटीसी के बस ड्राइवर ने वलैन के जंगल में लगाया फंदा
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में एक एचआरटीसी के चालक (HRTC Driver) ने जंगल में जाकर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक व्यक्ति चालक की पहचान 45 वर्षीय घनश्याम निवासी गांव पैड़ी जिला मंडी के रूप में हुई है। वह एचआरटीसी शिमला लोकल डिपो में तैनात था। चालक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल बालूगंज पुलिस थाना की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टामर्टम के लिए भेज दिया और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में लापता युवक का जंगल में पेड़ से लटका मिला शव, मौत के करणों की होगी जांच
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी शनिवार दोपहर बलैण जंगल के पास श्मशान घाट में पेड़ (Tree) से चालक का शव (Dead Body) लटका हुआ मिला। घास लेकर लौट रही महिला ने सबसे पहले इसे शव को पेड़ से लटका देखा और पुलिस को सूचित किया। बताया जा रहा है कि चालक शुक्रवार शाम शिमला से बलैण रूट पर गया हुआ था। इस बस का परिचालक स्थानीय है, वह शाम को अपने घर चला गया, जबकि चालक कमरे में ही था। शाम को उसने खाना खाया और अपने कमरे में सो गया। सुबह 8:10 बजे यह बस बलैण से शिमला (Shimla) के लिए चलती है। सुबह जब वह तय समय पर बस के पास नहीं पहुंचा तो परिचालक ने उसे फोन किया। जिसे चालक ने नहीं उठाया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
परिचालक ने इसकी सूचना अपने कार्यालय को दी। सुबह 9:30 बजे जतोग चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। प्रधान मनोज कुमार भी सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे। इसके अलावा बलैण व सुजाणा वार्ड के वार्ड सदस्य मौके पर पहुंच गए थे। चालक का सारा सामान जिसमें उसका बैग, मोबाइल फोन, जूते और अन्य सामान कमरे में ही पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके से फोन और अन्य सामान को कब्जे में ले लिया है। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या का मामला पाया गया है। मामले में सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page