-
Advertisement
केलांग से कारगिल तक चलेगी एचआरटीसी बस, पहला ट्रायल रहा सफल
HRTC Keylong To Kargil : हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) लाहुल स्पीति के केलांग से कारगिल (Keylong To Kargil) तक बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके लिए पहला ट्रायल सफल रहा है। दो से तीन ट्रायल और होने के बाद इस बस को नियमित रूप से शुरू किया जाएगा।
बस का जगह जगह स्वागत
एचआरटीसी (HRTC) की 37 सीटर बस एचपी 42-3164 का गुरूवार को केलांग से कारगिल (Keylong to Kargil) के लिए सफल ट्रायल हुआ। सुबह 6 बजे यह बस ट्रायल के लिए रवाना हुई। जहां, समुद्र तल से 16 हजार 580 फ़ीट की ऊंचाई वाले शिंकुला दर्रा (Shinkula Pass) को पार करते हुए बस दोपहर बाद कारगिल पहुंचीं। इस बस को चालक मनोज कुमार और परिचालक आयुष ठाकुर के सहयोग से कारगिल पहुंचाया गया। बस के ट्रायल में, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद (HRTC Managing Director Rohan Chand) द्वारा एक निरीक्षण कमिटी गठित की गई। जिसमें, क्षेत्रीय प्रबंधक केलांग राधा देवी, कार्य प्रबंधक कुल्लू आयुष, उपाध्याय एवं निरीक्षक मान चंद के अतिरिक्त केलंग क्षेत्र के वरिष्ठ लेखा परीक्षक उमेश शर्मा के नाम शामिल थे ,निरीक्षण कमेटी भी बस के साथ पदम पहुंची। इस बस का जगह जगह स्वागत भी किया गया।
“HRTC to launch the first public transport bus service from Keylong to Kargil, connecting the Shinkula-Zanskar Valley and Kargil. This historic route brings greater connectivity and ease of travel through the majestic Himalayas. 🚌🏔️ #HRTC #KeylongToKargil @RohanChandThak1 pic.twitter.com/bPiy8apKv5
— HRTC (@HRTC_529) June 19, 2024
सैनिकों सहित लोगों को मिलेगी सुविधा
बता दें, केलांग से कारगिल पहुंची इस बस को जल्द ही नियमित रूट (Regular Route) पर चलाया जाएगा। करीब 180 किलोमीटर लंबे इस रूट के किराया तय नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि 180 किलोमीटर सड़क में से 100 किलोमीटर का हिस्सा कच्चा है ऐसे में बस को यहां से ले जाने में दिक्कत हुई। बीआरओ (BRO) को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। बता दें, इस बस के शुरू होने से यहां तैनात सैनिकों सहित स्थानीय लोगों को सफर की सुविधा मिलेगी। वही, पर्यटन (Tourism) के लिहाज से ही भी यह बस सेवा हिमाचल के लिए कमाल साबित हो सकती है।