-
Advertisement
देश के सबसे लंबे लेह- दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बहाल, इतना लगेगा किराया
देश के सबसे लंबे लेह- दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बहाल हो गई है। एसडीएम केलांग प्रिया नागटा ने केलांग बस अड्डे से हरी झंडी दिखाकर केलांग डिपो की इस बस को रवाना किया। इस दौरान बस में 17 यात्री सवार थे, जिनको बस अड्डे पर सम्मानित किया गया। लेह से दिल्ली की दूरी 1026 किलोमीटर है। लेह से सीधे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को 1,740 रुपये किराया देना होगा।
केलांग से लेह की दूरी 365 किलोमीटर है जबकि लेह से दिल्ली की दूरी 1,026 किलोमीटर है। इसके लिए यात्रियों से किराया 1,740 रुपये लिया जाएगा। लेह से दिल्ली के लिए बस तड़के तीन बजे चलेगी। बस चार दर्रों, बारालाचा , नकिला , तंगलंगला, लाचुंगला दर्रा को पार कर लेह पहुंचेगी। पिछले साल एक जुलाई को बस सेवा बहाल हुई थी और 15 सितंबर को स्थगित कर दी गई थी। इस साल यह लगभग डेढ़ माह पहले ही बहाल हो गई है। एसडीएम प्रिया नागटा ने कहा कि पर्यटक पर्यटन स्थलों को निहारते हुए केलंग से 10 घंटों के भीतर लेह पहुंचेंगे। इस बस सेवा के शुरू होने से देश-विदेश के सैलानियों को लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय प्रबन्धक मंगल चन्द मनेपा ने बताया कि केलांग से लेह के लिए बस के रवाना होने का समय प्रात 5 बजे है जबकि लेह से दिल्ली के लिए बस के चलने का समय प्रात: 3 बजे निर्धारित किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…