- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल में अब पर्यटक (Tourist) बस में बैठकर बर्फीले पहाड़ों का नजारा नहीं ले पाएंगे। एचआरटीसी (HRTC) ने देश के सबसे लंबे रूट लेह-दिल्ली (Leh-Delhi Route) पर चलने वाली एचआरटीसी की बस (HRTC Bus) सेवा को बंद कर दिया है। यह बस सेवा अब जून 2022 के बाद ही बहाल होगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने यह फैसला खराब मौसम और आने वाले महीनों में होने वाली बर्फबारी (Snowfall) के चलते लिया है। हालांकि यह बस अब दिल्ली से केलांग तक जारी रहेगी। जबकि केलांग से आगे लेह तक का सफर अब इस सीजन में बस में नहीं होगा। बता दें कि बारालाचा, जिंगजिंग वार, तंगलांग ला दर्रा सहित इस रूट में आने वाले तमाम दर्रों में बर्फबारी हुई है।
लिहाजा मौसम की नजाकत को देखते हुए एचआरटीसी ने यह निर्णय लिया है। इस रूट पर आखिरी बस बुधवार को लेह से वापस आई थी। अब बस सेवा आगामी जून 2022 में फिर से शुरू होगी। इस बीच यह रूट दिल्ली से दोपहर 3:45 बजे दिल्ली-केलांग के रूप में चलता रहेगा। बता दें कि हर साल लेह रूट पर चलने वाली बस सितंबर माह में बंद कर दी जाती है। इसका कारण बारालाचा, जिंगजिंग वार, तंगलांग ला दर्रा में होने वाली बर्फबारी है। बर्फबारी के चलते इस रूट पर बस का सफर खतरनाक हो जाता है। इसी के चलते एचआरटीसी सितंबर माह के बाद इस रूट को बस के लिए बंद कर देता है।
- Advertisement -