-
Advertisement
Video: ‘सवारियां नहीं होती तो मुझे मार देते’…HRTC ड्राइवर और यात्रियों के साथ मारपीट
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला (Shimla) के नेरवा में HRTC बस के ड्राइवर और सवारियों के साथ मारपीट हुई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मारपीट की ये घटना मंगलवार की है। घटना में एक सवारी को मुंह पर काफी चोट भी आई है।
बस के पीछे से टकराई बाइक
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को HRTC की बस नेरवा से थरोच जा रही थी। बस के पीछे एक बाइक सवार चला हुआ था, कुठार के समीप जब बस रुकी तो बाइक सवार बस से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार की पत्नी को हल्की चोट लगी। इसके बाद ही मारपीट शुरू हुई।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बस ड्राइवर हेत राम ने बताया कि बाइक पर तीन लोग सवार थे। जिन्होंने मारपीट करनी शुरू की। वीडियो में कुछ महिलाओं को डंडे से हमला करते देखा जा सकता है। ड्राइवर ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कोई एक्शन लेने के बजाय समझौता करवा दिया। ड्राइवर ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि अगर सवारियां नहीं होती तो बाइक सवार उन्हें मार देते।
थाने आकर शिकायत दे सकता है ड्राइवर
वहीं, एसएचओ नेरवा जयंत कुमार गौतम ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को सुनने के बाद समझौता करवाया गया। एसएचओ का कहना है कि अगर ड्राइवर चाहे तो अभी भी थाने आकर पुलिस में शिकायत दे सकते हैं।
-लेखराज धरटा