-
Advertisement
वेतन ना मिलने पर एचआरटीसी ड्राइवर-कंडक्टरों ने दी काम बंद करने की धमकी
शिमला। एचआरटीसी ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन (HRTC Driver-Conductor Union) ने वेतन ना मिलने के कारण कांग्रेस सरकार ( Congress government) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूनियन का कहना है कि 10 अप्रैल तक भी उन्हें मार्च महीने का वेतन नहीं मिला है। यूनियन ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगले महीने की पहली तारीख को अगर वेतन नहीं मिला तो ड्राइवर- कंडक्टर ( Driver- conductor) काम बंद कर देंगे। यूनियन का कहना है किएचआरटीसी के वित्तीय घाटे के लिए ड्राइवर- कंडक्टर नहीं बल्कि प्रबंधन जिम्मेदार है।
7 मई से एडवांस मिलने पर ही ओवरटाइम किया जाएगा
एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के राज्य अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने शिमला में बताया कि वेतन मिलने में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 10 अप्रैल तक उन्हें वेतन नहीं मिल पाया है और यह कब मिलेगा यह भी तय नहीं है। ड्राइवर- कंडक्टर का 40 महीने का ओवर टाइम( Over Time) भी देय है, जो 57 करोड़ बनता है। 7 मई से एडवांस मिलने पर ही ओवरटाइम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के वित्तीय घाटे के लिए ड्राइवर- कंडक्टर जिम्मेदार नहीं है इसके लिए प्रबंधन जिम्मेदार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group