-
Advertisement
HRTC हुई ट्रोल तो ड्राइवर-कंडक्टर की बची जान, MD बोला- ऑडियो यात्री के Mobile पर बजा
Audio Against Rahul Gandhi Played in HRTC Bus On Passenger Mobile : शिमला। एचआरटीसी की बस (HRTC Bus) में ऑडियो से जुड़े मामले में ड्राइवर-कंडक्टर को क्लीन चिट (Clean Chit) देने के बाद अब निगम के एमडी रोहन चंद ठाकुर को खुद सामने आना पडा है। एचआरटीसी की बस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार का ऑडियो बजाने के आरोप में ड्राइवर-कंडक्टर की नौकरी पर आ बनी तो मामला ट्रोल हो गया। एचआरटीसी ने इसे समोसा (Samosa) प्रकरण बनने से रोकने से पहले ही जांच बंद करते हुए ड्राइवर-कंडक्टर को बीते कल ही क्लीन चिट दे दी थी,अब इस पूरे मामले में स्वयं निगम के बिग बाॅस (Big Boss) सामने आना पडा।
नोटिस देते हुए भाषा शैली का ध्यान रखा जाए
एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर (MD HRTC Rohan Chand Thakur) ने कहा कि ड्राइवर और कंडक्टर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह एचआरटीसी के ढली उप मंडलीय प्रबंधक की ओर से नोटिस जारी किया गया था। उन्हें व्यक्तिगत तौर पर यह समझा दिया गया है कि नोटिस देते हुए भाषा शैली का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जो शिकायत (Baseless Complaint) मिली है वह भी पूरी तरह निराधार है। इस तरह की शिकायत का कोई औचित्य नहीं बनता। ऐसे में ड्राइवर और कंडक्टर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि बस में जो ऑडियो सुना जा रहा था, वह यात्री के अपने निजी मोबाइल (Passenger Mobile) पर चल रहा था, ना कि उसे बस में लगाया गया था। ऐसे में इस पूरे मामले में ड्राइवर और कंडक्टर की कोई गलती नहीं है।
पहली नवंबर का है मामला
एचआरटीसी (HRTC) ढली डिपो की बस नंबर 63 सी 5134 पहली नवंबर को शिमला से संजौली रूट (Shimla to Sanjauli Route) के बीच चल रही थी। बस में चालक टेकराज व परिचालक शेष राम ड्यूटी पर थे। इसी दौरान बस में सार्वजनिक रूप से ऊंची आवाज में एक ऑडियो बजाया जा रहा था, जिसमें आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod) व अन्यों के बीच वार्तालाप हो रहा था। आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (Rahul Gandhi) राहुल गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव के नाम भी उसमें आ रहे थे, जिसमें उनके खिलाफ दुष्प्रचार हो रहा था। सैम्युल प्रकाश नाम के शख्स ने पांच नवंबर को इसकी शिकायत (Complaint With CM Office) सीएम ऑफिस से की। इसके बाद उस शिकायत को एचआरटीसी को कार्रवाई के लिए भेजा गया।
ऑडियो बंद क्यों नहीं करवाया
इससे पहले एचआरटीसी ढली के उप मंडलीय प्रबंधक ने 25 नवंबर को बस के चालक टेकराज (Driver Tekraj) व परिचालक शेष राम (Conductor Shesh Ram) से स्पष्टीकरण मांग लिया। जिसमें लिखा गया है कि सरकारी वाहन में राजनेता के खिलाफ ऐसी वार्ता ऑडियो चलाना उचित नहीं। आपका दायित्व बनता था कि (Objectionable Audio) आपत्तिजनक ऑडियो को निषेध करते। पर आप ऐसा करने में असमर्थ रहे, इसलिए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण दें अन्यथा आपके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अब जब एचआरटीसी ट्रोल हुई तो स्पष्टीकरण को ही निरस्त कर दिया गया।
-संजू चौधरी