-
Advertisement
सरेआम सरकार को धमकाया
मंडी। एचआरटीसी के पेंशनरों ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। आज मंडी में संपन्न हुई एचआरटीसी पेंशनर संघ जिला मंडी की बैठक में पेंशनरों ने 15 जुलाई को शिमला में निगम के एमडी का घेराव करने का निर्णय लिया है। बैठक में जिला भर से आए एचआरटीसी के पेंशनरों ने भाग लिया। संघ के जिला प्रधान बृज लाल धीमान ने बताया कि सरकार सिर्फ मीडिया में बयान देकर यह भ्रम फैला रही है कि पेंशनरों को सभी भत्तों की अदायगी कर दी गई है जबकि हकीकत कुछ और है। इसी बात से खफा पेंशनर अब 15 जुलाई को शिमला में एमडी कार्यालय को घेराव करने जा रहे हैं।