-
Advertisement
ऊना में बस की चपेट में आने से HRTC कर्मी की गई जान, सिरमौर में ढांक पर लटकी वैन
ऊना। हरिपुरधार। हिमाचल के ऊना जिला में पेश आए एक सड़क हादसे में एचआरटीसी के कर्मी (HRTC Personnel) की मौत हो गई। यह एचआरटीसी का कर्मी बस की चपेट में आ गया था। हादसा ऊना (Una) जिला के मैहतपुर में पेश आया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान राकेश कुमार पुत्र उत्तम चंद निवासी जगातखाना जिला ऊना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राकेश रामपुर स्थित एचआरटीसी की वर्कशॉप (HRTC workshop at Rampur) में कार्यरत है।
यह भी पढ़ें: Himachal : चंबा में कार खाई में गिरी, 10 साल के बच्चे सहित दो की गई जान, दो घायल
मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार शनिवार रात को स्कूटी (Scooty) पर अपने घर जा रहा था। इस दौरान जब वह मैहतपुर पहुंचा तो एक बस की चपेट में आ गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने रविवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
शालना में ढांक पर लटकी वैन, चालक सुरक्षित
हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला के बस स्टॉप हरिपुरधार के निकट एक कार अचानक सड़क से अनियंत्रित होकर ढांक पर लटक गई। गनीमत रही की कार ढांक से गिरी नहीं अन्यथा एक बड़ा हादसा हो जाता। हादसा मुख्य मार्ग शालना नामक स्थान पर हुआ। वहां से गुजर रहे लोगों ने कड़ी मशक्त के बाद चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया जिसके चलते यह हादसा हुआ। वहीं ग्रामीणों ने इसे देवी मां भंगायणी का चमत्कार बताया है। उन्हीं की कृपा से एक भयंकर हादसा होने से टला है।