-
Advertisement
HRTC होगी कैशलेस क्यूआर कोड से भुगतान, 4 वर्षों में खरीदेंगे 1932 इलेक्ट्रिक बसें
संजू/ शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के निदेशक मंडल की 155 वी बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy Cm Mukesh Agnihotri) की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि HRTC में कैशलेस टिकट सिस्टम (Cashless Ticket System) की शुरुआत जल्द होगी। UPI, QR कोड व क्रेडिट, डेबिट और NCMC कार्ड के माध्यम से जल्द कैशलेस टिकट सिस्टम की शुरुआत की जाएगी। जिसके लिए एचआरटीसी एक एनसीएमसी कार्ड बनाएगा जो एचआरटीसी की बसों में दूसरे राज्यों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी मान्य होगा। रुकी चालक भर्ती को जल्द बहाल करने पर निर्णय लिया गया।
मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने BOD में लिए गए अहम फैसलों के बारे में कहा कि वर्ष 2024-25 में 327 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद होगी और आगामी 4 वर्षों में 1932 बसों की खरीद को भी सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है।
- धार्मिक स्थलों के लिए प्रथम दर्शन बस सेवा जल्द शुरू होगी। अयोध्या के लिए भी छह रूट चलाए जाएंगे। यह लंबा रूट है इसके लिए वहां की राज्य सरकार के साथ बातचीत चल रही है। इसके अलावा अन्य राज्यों के प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए भी एचआरटीसी बस चलाएगा।
- 76 करूणामूलक को जल्द नौकरी देंगे, साथ ही पीस मील वर्कर्स को भी जल्द बड़ी राहत दी जाएगी। निगम की आय को बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
- एचआरटीसी की आय में भी साढ़े सात करोड़ की वृद्धि हुईं हैं। दूसरे राज्यों के लिए चलाई जा रहीं एचआरटीसी बसों के रुट घाटे में हैं।
लगभग 1 लाख 33 हजार किलोमीटर डेड माइलेज को एचआरटीसी ने इस वर्ष कम किया है। - एचआरटीसी के 50 वर्ष पूरे होने पर निगम कॉफी टेबल बुक, म्यूजियम ,फोटो एंड वीडियो प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन एचआरटीसी करने जा रहा है। एचआरटीसी
में पांच लाख लोग हर रोज सफर करते हैं। - छात्रों को पास बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा एचआरटीसी देने वाला है, अब उन्हें पास बनाने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।
- शिमला में एचआरटीसी को 14 करोड़ का घाटा कांवेंट स्कूलों में बस सेवा चलाने से हो रहा है।