- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में आत्महत्याओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब शिमला (Shimla) जिला की रोहड़ू तहसील में पति और पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। पति और पत्नी ने जंगल में देवदार के पेड़ से फंदा लगाकर मौत को गले लगाया। पति की पहचान शांता कुमार (42) पुत्र गोकल चंद गांव कलगांव डाकघर पुजारली नंबर 2 तहसील व थाना रोहडू जिला शिमला (Shimla) व पत्नी की मीना (40) के रूप में हुई है।
बता दें कि शील गांव के जंगल में वाटर लिफ्ट के साथ देवदार के पेड़ पर दोनों के शव लटके हुए थे। मामले की सूचना पुलिस थाना रोहड़ू (Rohru) में दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। दोनों ने आत्महत्या जैसा खौफनाम कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
- Advertisement -