- Advertisement -
दोपहर की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आई…
पत्नी – ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो।
पति – नहीं मुझे बुखार नहीं है।
पत्नी – तो डाइजीन ले लो।
पति – नहीं मुझे गैस भी नहीं है।
पत्नी – तो फिर पुदीनहरा ले लो।
पति – नहीं मेरा पेट भी ठीक है।
पत्नी – लो कॉम्बिफ्लेम ही ले लो, हाथ-पैर दुखना बंद हो जाएगा।
पति – अरे कमाल करती हो, मुझे कुछ नहीं हुआ है। मैं एकदम ठीक हूं, तंदुरुस्त हूं।
पत्नी – तो फिर उठो फटाफट, शॉपिंग करने चलते हैं…!!!
…………………………..
पप्पू – पता है, दुनिया का सबसे सस्ता मजदूर कौन है?
गप्पू – कौन?
पप्पू – पति, जिसे जिंदगी भर इस भ्रम में रखा जाता है कि
वो पूरे घर का मालिक है…!!!
केलेवाला – एक रुपये का।
कंजूस आदमी – 60 पैसे का देता है?
केलेवाला – 60 पैसे में तो सिर्फ छिलका मिलेगा।
कंजूस आदमी – ले फिर 40 पैसे,
छिलका रख ले और केला दे दे…!!!
……………………………………
36 के 36 गुण मिल गए।
लेकिन, लड़के वालों ने मना कर दिया।
लड़की वाले हैरान होकर पूछने लगे
‘जब सारे गुण मिल रहे हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं?’
लड़के वाले – जी हमारा लड़का तो बिलकुल लफंगा है।
अब क्या बहू भी उसी के जैसी ले आएं…!!!
…………………………………..
पत्नी – तुम्हारे इस नरक में तुम्हारी गुलामी करते-करते मैं तंग आ गई।
लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किये होंगे।
पति – तो अब तो अच्छे कर लो।
मायके जाओ और मेरे घर को स्वर्ग बनाओ…!!!
फिर हुई पतिदेव की जोरदार कुटाई…
- Advertisement -