-
Advertisement
मैं सुरक्षित हूं- घर के बाहर फायरिंग के बाद सिंगर एपी ढिल्लों ने किया पोस्ट
AP Dhillon Firing: नई दिल्ली। इंडो-कैनेडियन सिंगर एपी ढिल्लों (Indo-Canadian Singer AP Dhillon) के घर पर हुई फायरिंग ने हर किसी को चौंका दिया है। रविवार की रात सिंगर के कनाडा में स्थित घर पर फायरिंग हुई जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi)के गैंग में शामिल रोहित गोदारा ने ली है। फायरिंग (Firing) के बाद एपी ढिल्लों का इसको लेकर पहला रिएक्शन सामने आया है। एपी ढिल्लों ने इंस्टाग्राम के ज़रिए फैंस को बताया है कि वो सुरक्षित है। उन्होंने लिखा, “मैं सेफ हूं। मेरे लोग सेफ हैं। हालचाल लेने के लिए सभी लोगों का दिल से शुक्रिया। आपका सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है। शांति और आप सभी से प्यार।”
बीते रोज़ कनाडा में वैंकूवर के विक्टोरिया आइलैंड (Victoria Island)में एपी ढिल्लों के घर पर गोलीबारी की गई थी। इस हमले के बाद सनसनी मच गई। हमले की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग(Gangster Lawrence Bishnoi Gang) के सदस्य रोहित गोदारा ने ली। गायक ढिल्लों का घर वैंकूवर के विक्टोरिया आइलैंड में स्थित है। गोलीबारी का वीडियो सामने आने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच में जुट गई हैं। इस बीच सिंगर ने इस घटना को लेकर अपना पहला पोस्ट किया है।