-
Advertisement
दो बुजुर्गों की गजब सवारी : पीछे से देखने को तो है ये कार, आगे से देखो तो है ये बैलगाड़ी
जिंदगी को कैसे जीना है, ये आपके हाथ में है। हम आपको जो वीडियो (Video) दिखाने जा रहे हैं, उसका संदेश भी यही है। पीछे से देखने पर तो यही लगता है कि एक उम्र दराज शख्स एक कार में बैठे हुए हैं, उनके बाजू में दूसरी तरफ से एक अन्य उम्र दराज शख्स कार का दरवाजा खोलते हैं और भीतर आकर बैठ जाते हैं। इस दौरान ये लोग कुछ बोलते हुए भी सुनाई पड़ते हैं। असलीयत उस वक्त पता चलती है जब ये सोचकर कि कार आगे चलने लगी है जैसे ही फ्रंट साइड दिखती है तो वहां कार का इंजन नहीं बल्कि अगले हिस्से में एक शख्स बैठकर बैलों को हांक रहा होता है और ये बैलगाड़ी आगे बढ़ती जा रही है। यानी पीछे से कार (Car) आगे से बैलगाड़ी। है ना शान की सवारी।
यह भी पढ़ें: खतरनाक सांप अचानक शख्स के सिर पर गिरे,Video देखकर निकल रही चीखें
ठाठ.🤩😎 pic.twitter.com/j3FSd5XZWz
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 4, 2021
आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने इस जुगाड़ वाले वीडियो (Video) को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जो काफी वायरल (Viral) हो रहा है। उन्होंने इसके लिए कैप्शन भी बेहद खूबसूरत लिखा है, ठाठ।
https://twitter.com/dc_sanjay_jas/status/1357533363612057601
इस वीडियो को उन्होंने 4 फरवरी की रात को शेयर किया था, जिसके अब तक 26 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। लोग इस जुगाड़ को काफी पसंद कर रहे हैं और अच्छे-अच्छे कमेंट भी इस वीडियो पर कर रहे हैं।
भारत में टेलेंट कूट-कूट कर भरा है 😀
— NITESH UPADHYAY (@azadnitesh) February 5, 2021