-
Advertisement

पार्वती नदी में मिले शव की हुई शिनाख्त , दिल्ली का रहने वाला था युवक
कुल्लू। जिला की मणिकर्ण घाटी की पार्वती नदी ( Parvati river)में मिले शव ( dead body)की पहचान हो गई है। यह शव दिल्ली निवासी युवक का है। परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। पुलिस ने शव का बिसरा और डीएनए सैंपल ( DNA sample)जांच के लिए भेजा था। शिनाख्त के बाद शव युवक के परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें: Kullu: बहन के घर से लौट रहा युवक खाई में गिरा, गई जान
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि 26 मार्च को मणिकर्ण में जरी के समीप एक अज्ञात शव बरामद हुआ था जिसके बाद पुलिस की टीम ( Police Team)में शव को अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी भेजा था। वहां पर शव का बिसरा और डीएनए सैंपल लिया गया। 14 फरवरी को दिल्ली से आया युवक ब्यास नदी में लापता हो गया था। इसके बाद लापता युवक के परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया और शव की शिनाख्त की। युवक की पहचान 20 वर्षीय रोहित कुमार दिल्ली निवासी के रूप में हुई है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सब की शिनाख्त के बाद युवक के शव को परिजनों सौंप दिया है इस मामले में पुलिस कागज़ी प्रकिया पूरी की जा रही है।