-
Advertisement
Paytm App यूज करते हैं तो कर लेना ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान
UPI ID: अगर आप Paytm App यूजर्स हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। एक बार फिर Paytm में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जल्द ही यूजर्स को अपनी Paytm ID को बदलना होगा, वरना उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल, Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नए बैंक में UPI ID चेंज करने का निर्देश दिया है।
NPCI ने मंजूरी दी है कि Paytm की UPI सर्विस जारी रहेंगी, लेकिन उसके ID को पार्टनर बैंक पर शिफ्ट करना होगा। बता दें कि RBI द्वारा Paytm पेमेंट बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसकी वजह से नई व्यवस्था शुरू की गई है। NPCI ने Paytm को थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर के लिए 14 मार्च 2024 को मंजूरी दी है। उसके बाद Paytm ने एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, SBI बैंक और यस बैंक के साथ पार्टनरशिप की। ये बैंक अब TRAP के तहत Paytm यूजर्स को सुविधा देंगे।
इन बदलाव के तहत सभी Paytm UPI यूजर्स को जल्द ही एक पॉप-अप मिलेगा। इस पॉप-अप के जरिए यूजर्स से सहमति मांगी जाएगी और उन्हें ऊपर बताए गए चार बैंक में से किसी एक बैंक के UPI हैंडल जैसे @ptsbi, @pthdfc, @ptaxis और @ptyes में से एक चुनना होगा। इसके बाद वे यूजर्स Paytm पर पहले की तरह ही UPI सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे।