-
Advertisement
SBI में नौकरी चाहिए तो देर ना करें, 8 हजार से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती
SBI Clerk Recruitment 2023: बैंकिंग जॉब की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह खबर काम की है। SBI (State Bank of India) ने कुछ समय पहले क्लर्क के पदों के लिए बंपर भर्ती (Recruitment) निकाली थी। इसके लिए पिछले कई दिनों से युवा अप्लाई कर रहे हैं। जो लोग किसी कारणवश अप्लाई नहीं कर पाएं हैं वह आज तुरंत अप्लाई कर लें क्योंकि आज 7 दिसंबर, 2023 को SBI क्लर्क पदों (Clerk Post) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। आपको बता दें कि इस भर्ती माध्यम से बैंक में 8283 पदों को भरा जाना है।
क्वालिफिकेशन/आयु सीमा
आवेदन करने के लिए युवाओं के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट (Graduate) की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। जो भी युवा इन पदों के लिए आवेदन करेगा उसकी उम्र 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को Age Limit में छूट दी गई है।
ये रहेगा आवेदन शुल्क (Application fee)
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750/ है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम और डीईएसएम कैंडिडेट्स को फीस माफ है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं।
सैलरी (Salary)
चयन होने पर महीने की सैलरी 26 से 29 हजार रु. हो सकती है।
रजिस्ट्रेशन (Registration)
SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध जूनियर एसोसिएट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
अब फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
लास्ट में भविष्य के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।