-
Advertisement
हिमाचल में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, लैब को भेजे सैंपल
नाहन। हिमाचल (Himachal) में हर रोज चरस, चिट्टा-हेरोइन और शराब के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में आबकारी एवं कराधान विभाग (Excise & Taxation Department) को एक ओर बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभाग की दक्षिण क्षेत्र फ्लाइंग स्क्वाड परवाणू की टीम ने कालाअंब व बद्दी (Baddi) में छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। विभाग के परवाणू स्थित दक्षिण क्षेत्र उडऩदस्ते की टीम ने संयुक्त आयुक्त राज्य कर व आबकारी जीडी ठाकुर के नेतृत्व में विभिन्न फैक्टरियों की चैकिंग (Checking) के दौरान अनियमितताओं के सात मामले पकड़े हैं। जिला सिरमौर (Sirmour) के कालाअंब में निरीक्षण दौरान अल्कोहल के 19 ड्रम पकड़े हैं। इनमें से पांच ड्रमों में 580 बल्क लीटर आबकारी उत्पाद पाया गया। इन सभी ड्रमों को सील कर दिया है। इसके साथ ही इनके सैंपल (Sample) लेकर लैबोरेटरी को भेज दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: डीजीपी संजय कुंडू बोले, जहरीली शराब केस के सभी आरोपी जेल में
इसके अलावा इसी फैक्टरी में 149 बल्क लिटर अल्कोहल (Alcohol) ज्यादा मात्रा में व शराब का 692 बल्क लीटर कम पाया गया। इसी टीम द्वारा बद्दी व कालाअंब (Kalaamb) में स्पिरिट से उत्पाद बनाने वाली छह कंपनियों की जांच की। इनमें चेकिंग दौरान दो कंपनियों के स्टाक में 532 बल्क लीटर डिनेचरड स्पिरिट अधिक पाई गई, जबकि चार अन्य मामलों में 460 बल्क लिटर अल्कोहल स्टाक में ज्यादा मात्रा में पाई गई। इन सभी सात मामलों में हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट (Excise Act) के तहत आगामी कार्रवाई की जा रही हैं। आपको बताते चलें कि विभाग ने जहां पिछले दिनों जिला सिरमौर में एक अवैध स्पिरिट की सप्लाई करने वाले यूनिट का पर्दाफाश किया, वहीं बीते दो दिनों में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में शराब के अवैध भंडारण व बिक्री के विरुद्ध ताबड़तोड़ छापामारी की है। इस छापामारी (raid) में विभाग ने 15 मामले अवैध शराब के दर्ज किए। कुल 29 पेटी अवैध शराब की पकड़ी गई। इसमें से 20 पेटी देसी शराब की व 8 पेटी अंग्रेजी शराब व 1 पेटी बीयर तथा 17700 मिलीलीटर अवैध शराब की है। इनमें से 13 मामलों में विभाग ने 171000 जुर्माना लगाकर वसूल किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जहरीली शराब केस में एक और गिरफ्तार, अब यहां मिली बड़ी खेप
इनमें से एक मामले में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011 की धारा 39 के अंतर्गत मंडी (Mandi) में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस खान ने बताया कि विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इसमें विभाग को अवैध शराब को पकडऩे में काफी सफलता भी मिली है। विभाग प्रदेश में सभी अधिकृत लाइसेंस विक्रेताओं (licensed Vendors) एवं मैन्युफैक्चर परिसरों का भी गहन निरीक्षण किया जा रहा है। आयुक्त युनूस खान (Commissioner Yunus Khan) ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई लाइसेंसी किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है। तो उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा व आबकारी अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब के कारोबारियों से सख्ती से निपटा जाएगा व यह अभियान पूरे प्रदेश में जारी रहेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page