-
Advertisement
बर्फ के बीच हुआ कुछ ऐसा, तस्वीरें कर देंगी आपको फिदा
स्नो- फ़ेस्टिवल के कार्यक्रम की कड़ी में आज सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति के ज़िला मुख्यालय केलांग में जिप्सी स्नो-राइड रैली व तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्नो फ़ेस्टिवल में जहां स्नो क्राफ्ट पुरुष व महिला तीरंदाजी आदि के आयोजन चल रहे हैं, वहीं आज सड़क सुरक्षा का सन्देश देने के लिए एक जिप्सी रैली निकाली गई।
डीसी पंकज राय ने इस जिप्सी रैली को हरी झंडी दिखाकर, डीसी कार्यालय परिसर से रवाना किया। इसमें बारह स्नो राइडर्स ने शिरकत की। यह रैली केलांग बाज़ार से होती हुई स्टिंगरी हैलीपैड तक होती हुई वापिस केलांग पुलिस मैदान में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी मंगल मनेपा ने बताया कि आज की इस रैली के माध्यम से हमने लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि भविष्य में जहां यातायात गतिविधियों के बढ़ने की संभावना है अतः सड़क सुरक्षा के लिये यातायात के नियमों के साथ- साथ बर्फ़ पर गाड़ी चलाने के तरीके जैसे ब्रेक का कम प्रयोग, अधिकतर पावर गियर में गाड़ी चलाना व ब्लैक आइस पर कम गति से गाड़ी चलाना आदि ध्यान में रखना आवयश्क है।
रैली के पश्चात सभी राइडर्स ने पुलिस मैदान केलांग में चल रही तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लिया। तीरंदाज़ी प्रतियोगिता एसपी मानव वर्मा व पीओआईटीडी रमन शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुई।