-
Advertisement
हिमाचल में अंबर की तबाही, कहीं दरकी पहाड़ी, कहीं बादल फटने जैसे हालात
Weather In Himachal : हिमाचल में मौसम विभाग (Weather Forecast) का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) का पूर्वानुमान एक दम सटीक बैठा है। प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है और बारिश के चलते नुकसान की भी खबरें सामने आ रही हैं। हिमाचल के सोलन (Solan), मंडी (Mandi) और शिमला (Shimla) जिला से भी बरसाती नुकसान की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। कहीं, बादल फटा (Cloud Burst in mandi) है तो कहीं पहाड़ी दरक कर सड़क पर आ रही है। इस मौसम में लोगों को फिर अपने आशियानों के जाने और बरसात की तबाही का डर सता रहा है।
एक साल बीता, पर सड़क नहीं बनी
सोलन (Solan) जिला में बुधवार रात हुई बारिश की वजह से बाईपास (By-Pass) के समीप सपरून के पास पहाड़ी फिर दरकने लगी है। आपको बता दें, पिछले साल की बरसात में इस पहाड़ी से बहुत ज्यादा मात्रा में मलबा (Debris) गिरा था और NHAI द्वारा RCC की दीवार लगाई गई थी, वह भी बुरी तरह से टूट कर बिखर गई थी | आपको बता दे के एक साल बीत जाने के बाद भी इस सड़क को ठीक नहीं किया गया है, जिससे लोगों में एनएचएआई (NHAI) के प्रति रोष है।
उधर, शिमला चक्कर -बिलासपुर रोड़ (Shimla Chakkar-Bilaspur Road) पर बारिश होने के कारण मलबा सड़क पर आने से वाहनों की आवाजाही दोनों तरफ रुक गई हैं। जेसीबी मशीनें (JCB Machines) मौके पर मलबा हटा रही है।
मंडी जिला में भी बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। यहां करसोग (Karsog) के तहत तलेहन में बादल फटने जैसी तबाही हुई है। तेज बारिश के साथ आए मलबे की चपेट में परिवहन निगम (HRTC) की बसें तक आई गई।