-
Advertisement
हिमाचल : कंपनी में इनकम टैक्स की रेड कार्यालय सील कर खंगाले दस्तावेज
सोलन। जिला सोलन (Solan) के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi) में एक कंपनी में इनकम टैक्स की रेड (Income Tax Raid) पड़ी। मंगलवार सुबह जैसे ही इनकम टैक्स के अधिकारी कंपनी में पहुंचे तो कंपनी प्रबंधन में अफरा तफरी मच गई। इनकम टैक्स के इन अधिकारियों ने मंगलवार सुबह बद्दी में यूफ़्लेक्स कंपनी (Uflex Packaging Company in Baddi) के ठिकानों पर दबिश दी। यही नहीं कंपनी के देश भर के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स द्वारा रेड की गई है। बताया जा रहा है कि यह कंपनी पैकेजिंग और कंटेनर्स का काम करती है। पान मसाला के पैकेट बनाती है।
सोलन के बद्दी में यूफ्लेक्स पैकेजिंग कंपनी के रिकॉर्ड को खंगाल रही टीम
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह इनकम टैक्स के अधिकारियों की एक टीम बद्दी में काठा स्थित कंपनी के दफ्तर में पहुंची। टीम ने अंदर व बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया। यह कार्रवाई कंपनी की ओर से टैक्स चोरी के मामले में की गई है। इनकम टैक्स की टीम कंपनी के आय व व्यय से जुड़े दस्तावेज़ों को खंगाल रही है। कंपनी की ओर से टैक्स चोरी (Tax Evasion) और अवैध ट्रांजेक्शन किए जाने की जानकारी मिली है। पहले सर्वे किया गया। काफी दिनों से कंपनी के अकाउन्टस (Accounts) पर नजर रखी जा रही थी, जिसके बाद ही यह रेड मारी गई।