-
Advertisement
पंजाब में आढ़तियों के ठिकानों पर #Income_Tax_Dept के छापे, कैप्टन बोले- डराने की साजिश है ये
किसान आंदोलन के बीच पंजाब ( Punjab) में आढ़तियों के व्यावसायिक ठिकानों पर आयकर विभाग ( Income_Tax_Dept) की ओर से दबिश दी गई है। विभाग की इस कार्रवाई की पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह( Punjab CM Captain Amarendra Singh) ने आलोचना की है। उनका कहना है कि यह आंदोलन कर रहे किसानों की हिमायत कर रहे आढ़तियों को डराने की केंद्र सरकार की साजिश है। जिन आढ़तियों के ठिकानों पर रात को दबिश दी गई उन में विजय कालड़ा (प्रधान पंजाब आढ़तिया एसोसिएशन), पवन कुमार गोयल (प्रधान समाना मंडी), जसविंदर सिंह राणा (पटियाला जिला प्रधान), मंजिंदर सिंह वालिया (प्रधान नवांशहर), हरदीप सिंह लड्डा (प्रधान राजपुरा), करतार सिंह और अमरीक सिंह (आढ़तिया राजपुरा) शामिल हैं। पंजाब के कुल 14 आढ़तियों को आयकर विभाग की ओर से नोटिस मिले हैं। इसके बाद शुक्रवार रात को नवां शहर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनजिंदर सिंह वालिया के व्यावसायिक कार्यालयों , दुकान व होटल पर छापा मारा। टीम उन्हें अपने साथ लेकर गई है। वालिया का कहना है कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
सीएम अमरेंदर सिंह ने कहा कि ऐसे घृणित तरीके से केंद्र के खिलाफ लोगों के गुस्से में और बढ़ोतरी होगी। यह स्पष्ट है कि केंद्र की तरफ से पंजाब के कुछ आढ़तियों के खिलाफ आयकर छापे सुनियोजित तरीके से किए जा रहे हैं, ताकि आढ़तियों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों और आजादी से रोकने के लिए दबाव बनाया जा सके। पंजाब के कई बड़े आढ़तियों के ठिकानों पर नोटिस जारी करने के सिर्फ चार दिनों में ही यह कार्रवाई हुई, जबकि उनके नोटिस के जवाब का भी इंतजार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई स्पष्ट करती है कि तय कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।