-
Advertisement
हिमाचलः 12 साल की बच्ची के साथ कोच ने की अश्लील हरकतें, नाबालिग सहमी
सोलन। हिमाचल (Himachal) में आज गुरु-शिष्य का रिश्ता तार-तार हो गया। सोलन (Solan) में आयोजित राष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने एक कोच पर अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाए हैं। बच्ची काफी सहमी हुई है। बच्ची ने इस हरकत की सूचना अपने परिवार को दी। सूत्रों के अनुसार बच्ची के चाचा सोलन पहुंच गए हैं व बच्ची ने अपने चाचा (Uncle) को बताया कि कोच उसके साथ छेडख़ानी कर रहा था। चाचा ने सोलन महिला थाना में सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, कोच चाचा के पहुंचने की सूचना से मौके से भाग गया है। इसकी पुष्टि एएसपी (ASP) अशोक वर्मा ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page