-
Advertisement
IND vs NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, 2-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा
IND vs NZ- रायपुर में शनिवार को खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे (2nd ODI) में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा (Beat) दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रायपुर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 109 रन का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया ने इसे दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह भी पढ़े:वनडे इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीतः श्रीलंका को 317 रन से हराया
टीम इंडिया (Team India) ने 2 विकेट गवांकर 109 रन के टारगेट को 20.1 ओवर में आसानी से हासिल किया। कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 51 रन का अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। जबकि शुभमन गिल ने नाबाद 40 रन की पारी खेली। मेहमान टीम के लिए मिचेल सेंटनर और हेनरी शिपले ने एक-एक विकेट निकाले। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने कब्जे में कर लिया है। इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों (Indian bowlers) ने अपने शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड पर दबाव बनाए रखा। जिसके चलते कीवी टीम 34.3 ओवर में सिर्फ 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बॉलर्स के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की एक ना चली और 36 रन बनाने वाले ग्लेन फिलिप्स उनके टॉप स्कोरर रहे। भारत (Indian Cricket Team) के लिए मोहम्मद शमी तीन विकेट चटकाए। जबकि हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट झटके। बता दें कि रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रहा था। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैच की टी20 सीरीज खेलेंगी।