-
Advertisement
महिला वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से 10वीं बार हारा भारत, 198 रन पर पूरी टीम ढेर
न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारतीय टीम को महिला वर्ल्ड कप के 8वें मैच में 62 रन से हरा दिया है। भारत (India) के सामने 261 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 46.4 ओवर में 198 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) (71) टॉप स्कोरर रहीं। मिताली राज ने 31 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से ली ताहुहू और अमेलिया केर ने 3-3 विकेट लिए। इससे पहले टॉस हार कर बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने 9 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे। एमी सैटरथवेट (Amy Satterthwaite) (75) टॉप स्कोरर रहीं, जबकि अमेलिया केर ने 50 रन की पारी खेली। टीम इंडिया (Team India) के लिए पूजा वस्त्राकर ने 34 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें- आईपीएल 2022 का शेड्यूल जारी, सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा पहला मैच
वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10वीं हार
महिला वनडे वर्ल्ड कप (Women World Cup) में भारत का रिकॉर्ड कीवी टीम के खिलाफ बहुत ही खराब रहा है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के कुल 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2 और न्यूजीलैंड ने 10 में जीत दर्ज की है। 1997 के टूर्नामेंट में खेला गया एक मुकाबला टाई रहा था।
हरमनप्रीत भी नहीं दिला पाई जीत
मैच में उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। हरमनप्रीत ने भारतीय पारी के 42वें ओवर में हन्ना रोवे के खिलाफ 20 रन भी बनाए थे।