- Advertisement -
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज (Test Series) जीतने के बाद अब भारतीय टीम (Indian Team) अंग्रेजों के साथ भिड़ेगी। इंग्लैंड के साथ चार टेस्ट मैच की श्रंखला (Test Match Series) का पहला मैच चेन्नई (Chennai) में खेला जाएगा। पांच फरवरी को पहला मैच खेलने से पहले भारतीय टीम एक बार फिर से क्वारंटाइन (Quarantine) होगी। बताया जा रहा है कि मैच शुरु होने से पहले भारतीय टीम को करीब एक हफ्ते पहले से ही क्वारंटाइन होना होगा। यही नहीं, दोनो टेस्ट मैच दर्शकों के बिना (Matches without Spectators) खेले जाएंगे।
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भरत अरुण ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में हमने शानदार काम किया है, लेकिन अब हमें इंग्लैंड सीरीज की तरफ देखना है। उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ नहीं कह सकता है कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है। मगर हमें अपना बेस्ट करना है। उन्होंने बताया कि सीरीज के पहले मैच से एक सप्ताह पहले से भारतीय टीम क्वारंटाइन में रहेगी। इसके अलावा बीसीसीआई ने तय किया है कि मैच में दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
20 जनवरी को ही टीएनसीए मेंबर्स को एक सर्कुलर भेजा गया है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि टेस्ट मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा। पहला टेस्ट पांच फरवरी से शुरू होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से खेला जाएगा। दोनों ही टेस्ट मैच बिना दर्शकों के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीमों के 27 जनवरी तक चेन्नई पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
- Advertisement -