-
Advertisement
#ENGvsIND भारत ने जीता पहला ODI, डेब्यूटेंट कृष्णा ने झटके 4 विकेट-पांड्या की सबसे तेज 50
पुणे। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज (India England ODI Series) का पहला मैच पुणे में खेला गया। भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में बढ़त बना ली है। यह मैच डेब्यू कर रहे गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या (Prasidh Krishna and Krunal Pandya) के लिए खास रहा। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने पहले ही मैच में चार विकेट झटके तो क्रुणाल पांड्या ( Krunal Pandya) ने डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया।
पुणे में खेले गए पहले वनडे मैच (ODI Match) में भी इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 98 रन शिखर धवन ने बनाए। शिखर को इस पारी के लिए मैन ऑफ दि मैच (Man of The Match) चुना गया। इसके अलावा केएल राहुल ने 62 और क्रुणाल पांड्या ने 58 रन बनाए। विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी 56 रनों की पारी खेली। इसके दम पर भारत ने 317 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड (England) की शुरुआत शानदार रही। ओपनिंग जोड़ी ने ही 135 रन बना दिए। हालांकि इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ।
https://twitter।com/BCCI/status/1374393573991325697
यह भी पढ़ें: हिमाचली अंपायर वीरेंद्र शर्मा को इतना प्यार नहीं भेजा, जितनी एक मैच के लिए लानतें-मलानतें भेज दीं
318 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड (England) की पूरी टीम 42.1 ओवर में ही 251 के स्कोर पर ऑल आउट (All Out) हो गई। इसके बाद इंग्लैंड की पूरी टीम रन 251 रन पर सिमट गई। प्रसिद्ध कृष्णा ने 43वें ओवर की पहली गेंद पर टॉम कुरेन को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करवा दिया। भारत ने 66 रन के अंतर से पहला वनडे मैच (ODI Match) अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज (Series) में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।